सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी व नशीले पदार्थों पर लगाम के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित

महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय पटना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली दवाओं, जाली मुद्रा, वन सम्पदा, हथियार एवं मानव तस्करी की बढती चुनौतियों का मुकाबला करने और उसके दुष्परिणामों से निपटने के लिए “एंटी स्मगलिंग टास्क फ़ोर्स (Anti Smuggling Task Force) एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स (ANTF)” के गठन की पहल की गयी है | महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल द्वारा दोनों टास्क फोर्सों के गठन की औपचारिक घोषणा कर कार्यमूर्त स्वरुप प्रदान किया गया है । यह विशेष टास्क फ़ोर्स राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और युवाओं के भविष्य की रक्षा के उद्देश्य से गठित किया गया है ।
एंटी स्मगलिंग टास्क फ़ोर्स में सशस्त्र सीमा बल की ओर से महानिरीक्षक, सीमान्त पटना राज्य पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अपर पुलिस महानिदेशक, (आर्थिक अपराध ईकाई) एवं कस्टम की ओर से कमिश्नर कस्टम (प्रिवेंटिव) शामिल रहेंगे ।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स में सशस्त्र सीमा बल की ओर से महानिरीक्षक, सीमान्त पटना, राज्य पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध ईकाई), NCB के तरफ से जोनल डायरेक्टर एवं कस्टम की ओर से कमिश्नर कस्टम (प्रिवेंटिव) शामिल रहेंगे ।
गठित टास्क फोर्सों के प्रमुख उद्देश्य :-

- नशीली दवाओं, मादक पदार्थों, जाली मुद्रा, मानव तस्करी, वन्य सम्पदा, हथियारों एवं विष्फोटक पदार्थों की तस्करी से संबंधित नेटवर्क की पहचान और ध्वस्त करना ।
- सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील मार्गों पर निगरानी और कार्रवार्ई को सशक्त करना ।
- ख़ुफ़िया जानकारी के आदान-प्रदान और त्वरित कार्रवाई के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना ।
- तस्करी में शामिल व्यक्तियों और गिरोहों के खिलाफ कड़ी कानून कार्रवाई सुनिश्चित करना ।
- प्रगति की समीक्षा हेतु मासिक बैठक आयोजित कर संयुक्त रणनीति बनाना ।
इस अवसर पर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने कहा कि माननीय गृह मंत्री भारत सरकार का नशीली दवाओं की तस्करी रोकने हेतु विशेष निर्देश है | माननीय प्रधानमंत्री ने भी देश की समस्याओं के प्रति केंद्रीय एवं राज्य सरकार की सभी एजेंसियों के एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करने का निर्देश है | इस दिशा में फ्रंटियर का यह प्रयास सराहनीय है | सीमा की सुरक्षा की चुनौती में सभी एजेंसियों को एक साथ कार्य करना सीमा प्रबंधन का महत्वपूर्ण एवं आवश्यक आयाम है । एंटी स्मगलिंग टास्क फ़ोर्स व एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स का गठन इस दिशा में एक निर्णायक और ठोस कदम है। हम इन चुनौतियों का सामना पूरी सख्ती और समर्पण के साथ करेंगे । सीमावर्ती लोगो को तस्कर विरोधी अभियान में शामिल करने हेतु संयुक्त प्रयास किया जायेगा । साथ ही सभी एजेंसियां आपसी ताल-मेल को बढाने हेतु संयुक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास में शामिल होंगी । इस अवसर पर श्री निशीत कुमार उज्जवल, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमान्त पटना, अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था), अपर आयुक्त कस्टम (प्रिवेंटिव), जोनल डायरेक्टर (एन.सी.बी.) व एस.एस.बी. के वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com