रक्षाबंधन पर सरस्वती विद्या मंदिर में राखी-निर्माण, मेहंदी प्रतियोगिता एवं वृक्षों को रक्षा-सूत्र बांधने का अनोखा आयोजन


पटना, 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार)।
सरस्वती विद्या मंदिर, कदमकुऑं, पटना-03 के विद्यालय प्रांगण में आज राखी-निर्माण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा बस्ती में भैया-बहनों द्वारा एक-दूसरे को रक्षा-सूत्र बांधने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के संदेश हेतु पेड़-पौधों को भी रक्षा-सूत्र बांधने का विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार सिंह ने सभी भैया-बहनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए रक्षाबंधन के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सेवा बस्ती में आयोजित रक्षा-सूत्र बंधन कार्यक्रम में बहनों ने छोटे बच्चों की कलाई पर प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक धागा बांधा, वहीं भाई-बहनों ने वृक्षों पर रक्षा-सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अनूठा आयोजन रक्षाबंधन पर्व को सामाजिक एवं पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सभी को आनंद और गर्व से भर गया।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com