‘हर घर तिरंगा’ थीम पर दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

पटना, 12 अगस्त।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ थीम पर आधारित दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को पटना के ललित कला अकादमी में हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी कहकशाँ ने किया।
मुख्य अतिथि कहंकशा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते की डोर नहीं, बल्कि एक पवित्र रक्षा सूत्र है, जिसे आज हम राष्ट्र के नाम समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करेंगे।
कार्यशाला में पटना के विभिन्न विद्यालयों — संत पॉल स्कूल, पटना मिशन स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, नोट्रेडेम अकादमी, न्यू इरा जूनियर स्कूल, श्री गुरु नानक सेंट्रल स्कूल, बापू स्मारक महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, न्यू आइडियल स्कॉलर एवोर्ड स्कूल, एकता कान्वेंट और श्री गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय — के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इन छात्रों को राखी निर्माण की बारीकियां वरिष्ठ कलाकार आभा सिन्हा और सहायक प्रशिक्षक श्रीमती मृदुला द्वारा सिखाई जा रही हैं। कार्यशाला में न सिर्फ पारंपरिक राखियों का निर्माण सिखाया जा रहा है, बल्कि इसमें राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश भी पिरोया गया है। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मकता के साथ-साथ देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। 

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com