भारत दुनिया का सबसे युवा देश : प्रेम कुमार

पटना – अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से "राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन फाउंडेशन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
अपने संबोधन में प्रेम जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति वहां के सक्षम एवं सामर्थ्यवान नौजवान होते हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा शिक्षा इसलिए ग्रहण करना चाहता है ताकि उसे अच्छी नौकरी मिल सके और भोगपरक जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो, लेकिन इस आनंद की तलाश में असफल होने पर कई युवा अवैध तरीकों से धन अर्जित करने का प्रयास करते हैं, जो उनके जीवन में जहर घोल देता है। उन्होंने बेरोजगारी को वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए स्वामी विवेकानंद के संदेश "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। प्रेम जी ने कहा कि मजबूत शरीर में ही मजबूत मस्तिष्क का विकास संभव है और उसी से समाज एवं राष्ट्र का कल्याण संभव है।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर ऋतिक राज वर्मा ने कहा कि फाउंडेशन तीन दशक से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। यह संस्थान गाँव-देहात के युवाओं को देश-दुनिया को जानने-समझने का अवसर देता है और उनकी प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत फाउंडेशन असहायों को हरसंभव मदद पहुंचाने में अग्रणी है। संगोष्ठी में वक्ताओं ने युवाओं के चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया। मौके पर सुनील कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, ऋतिक राज वर्मा, भोला कुमार और रंजन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com