( डूंडलोद (झुंझुनूं) में देश का एकमात्र मंदिर ,जहां अष्ट विनायक के एक साथ दर्शन होते हैं । गणेश चतुर्थी के मंगल पर्व पर इस धाम की स्तुति में कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं)
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष
वीर प्रसूता धरा शेखावाटी,
डूंडलोद शोभित गणेश धाम।
अष्ट विनायक एक्य दर्शन,
हिंद धरा शोभित एकमात्र नाम ।
धर्म आस्था अनुपमा मनहर,
सर्वत्र गणपति कृपा वृष्टि अशेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
अनु अनिल अग्रवाल जी स्वप्रेरणा,
अनूप मंदिर दिव्य निर्माण ।
धोक प्रणाम कर भक्तजन,
वर सुख समृद्धि कष्ट निर्वाण ।
सकल मनोरथ सदा पूर्ण,
जन पटल खुशियां अधिशेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
राजस्थान प्रथम मंदिर उपमा,
स्थापत्य कला शीर्ष आकर्षण ।
मंगल फलदायक उर कामना,
विलोपन जीवन पथ घर्षण ।
सन दो हजार पंद्रह शुभ बेला,
वंदन विध्नहर्ता प्राण प्रतिष्ठा प्रशेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।।
अनुपम भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी ,
गजानन अवतरण पावन दिवस ।
उत्साह उमंग सरित प्रवाह,
दर्शन पट एकदंत पियस ।
सर्व अनंत हार्दिक शुभकामनाएं ,
सुफलित धर्म कर्म प्रगति अन्वेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com