Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष

( डूंडलोद (झुंझुनूं) में देश का एकमात्र मंदिर ,जहां अष्ट विनायक के एक साथ दर्शन होते हैं । गणेश चतुर्थी के मंगल पर्व पर इस धाम की स्तुति में कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं)

डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष

वीर प्रसूता धरा शेखावाटी,
डूंडलोद शोभित गणेश धाम।
अष्ट विनायक एक्य दर्शन,
हिंद धरा शोभित एकमात्र नाम ।
धर्म आस्था अनुपमा मनहर,
सर्वत्र गणपति कृपा वृष्टि अशेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।।


अनु अनिल अग्रवाल जी स्वप्रेरणा,
अनूप मंदिर दिव्य निर्माण ।
धोक प्रणाम कर भक्तजन,
वर सुख समृद्धि कष्ट निर्वाण ।
सकल मनोरथ सदा पूर्ण,
जन पटल खुशियां अधिशेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।।


राजस्थान प्रथम मंदिर उपमा,
स्थापत्य कला शीर्ष आकर्षण ।
मंगल फलदायक उर कामना,
विलोपन जीवन पथ घर्षण ।
सन दो हजार पंद्रह शुभ बेला,
वंदन विध्नहर्ता प्राण प्रतिष्ठा प्रशेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।।


अनुपम भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी ,
गजानन अवतरण पावन दिवस ।
उत्साह उमंग सरित प्रवाह,
दर्शन पट एकदंत पियस ।
सर्व अनंत हार्दिक शुभकामनाएं ,
सुफलित धर्म कर्म प्रगति अन्वेष ।
डूंडलोद अष्ट विनायक धाम,अद्भुत अनुपम विशेष ।


कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ