प्रातः स्मरणीय है,भारतीय आजादी का इतिहास
ध्येय फिरंगी शासन मुक्ति,हृदय विदारक संघर्ष गाथा ।
सर्वत्र शोषण वेदना हाहाकार,
पर शौर्य दमक हिंद माथा,
तहस नहस फूट डालो नीति,
प्रतिरोध आंग्ल कुटिल प्रयास ।
प्रातः स्मरणीय है,भारतीय आजादी का इतिहास ।।
अतुल्य योगदान हर देशवासी,
स्वतंत्रता हित सर्वस्व अर्पण ।
तन मन धन सहर्ष न्योछावर,
सदा प्रतिकार भाव समर्पण ।
सहन वहन जेल घोर यातनाएं,
पर हिय हिलोर स्वाधीनता उजास ।
प्रातः स्मरणीय है,भारतीय आजादी का इतिहास ।।
पसीने बदले खून प्रवाह,
आजादी चाह जीवन ध्येय ।
अंतिम सांस तक रण प्रण,
हाव भाव सम योद्धा अजेय ।
निर्माण कर अभेद्य रणनीतियां,
एकता संग विजय भव प्रभास ।
प्रातः स्मरणीय है,भारतीय आजादी का इतिहास ।।
हिंसक अहिंसक आंदोलन,
प्रखर ओजस्वी स्वर अनुपमा ।
अनंत अनाम शहीद प्रतिष्ठा,
रग रग अंतर उत्सर्ग मनोरमा ।
अंत त्याग बलिदान परिणति,
भारती प्रांगण स्वतंत्रता उल्लास ।
प्रातः स्मरणीय है,भारतीय आजादी का इतिहास ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com