Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

श्रावणी मेला में भजनों की गूंज, सामयिक परिवेश ने बिखेरी भक्ति की छटा

श्रावणी मेला में भजनों की गूंज, सामयिक परिवेश ने बिखेरी भक्ति की छटा

भगवानपुर अड्डा, वैशाली | 03 अगस्त 2025

वैशाली जिले के भगवानपुर अड्डा स्थित श्रावणी मेला में सोमवार का दिन भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। कला और संस्कृति युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में सामयिक परिवेश संस्था की ओर से प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा द्वारा हुआ। उन्होंने अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं और दर्शकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। मेला परिसर में उमड़े भक्तों के बीच जब सामयिक परिवेश की गायिकाओं ने भजन प्रस्तुत किए, तो वातावरण में भक्ति और आनंद की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन सविता राज ने किया। उन्होंने अपनी मधुर आवाज़ में "शिव प्यारे हैं सुंदर भी हैं, खुशियों के ये सागर भी हैं" प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके बाद डॉ. आरती कुमारी ने "डिम डिम डमरू बजावेला हमार जोगिया" गाकर ऐसा समां बांधा कि पूरा परिसर तालियों और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। वहीं सुप्रसिद्ध गायिका आस्था दीपाली ने "भोला के देखेला बेकल भईले जियरा" भजन गाकर भक्तिमय माहौल को चरम पर पहुँचा दिया।

कार्यक्रम में संगीत टीम का योगदान भी अविस्मरणीय रहा।

  • उमेश चंचल – सिंथेसाइज़र
  • प्रिंस सोनी – ऑक्टोपैड
  • राहुल बाबा – ढोलक

इन कलाकारों की संगत ने पूरे मंचीय प्रदर्शन को और भी प्रभावी बना दिया।

भजनों की यह श्रृंखला देर शाम तक चली और श्रद्धालु झूमते-गुनगुनाते रहे। वैशाली जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस आयोजन के साक्षी बने।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में सामूहिकता और सकारात्मकता का संदेश भी देते हैं।

श्रावणी मेला की यह भक्ति संध्या लंबे समय तक श्रद्धालुओं की स्मृतियों में अंकित रहेगी।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ