"समय का अपरिवर्तनीय सत्य"
समय जीवन का वह रथ है जो केवल आगे बढ़ता है—न उसमें ठहरने का अवकाश है, न पीछे लौटने की कोई सम्भावना। हर क्षण हमें अवसर देता है अपने विचार, कर्म एवं दिशा को परिवर्तित करने का, पर यह अवसर उसी पल तक सीमित रहता है। यही कारण है कि सजग व्यक्ति वर्तमान को ही अपना सर्वश्रेष्ठ बना देता है, क्योंकि वह जानता है—जीवन को दोबारा पाने का कोई मार्ग नहीं, पर जीवन में समय रहते सही मार्ग चुनना संभव है। जो इस सत्य को आत्मसात कर ले, उसका हर दिन एक साधना बन जाता है और हर क्षण, मुक्ति एवं सफलता का द्वार।
समय की यही धारा हमें सिखाती है कि अतीत के पश्चाताप एवं भविष्य की चिंता, दोनों ही हमें वर्तमान के उपहार से वंचित कर देते हैं। जीवन का सार इसी में है कि हम हर पल को पूर्ण जागरूकता, कृतज्ञता, संयम एवं साहस के साथ जिएँ। जब हम वर्तमान में ही अपनी सोच को निर्मल एवं कर्म को सार्थक बना देते हैं, तब समय का रथ हमें मंज़िल तक पहुँचाने वाला सच्चा सारथी बन जाता है।
. "सनातन"
(एक सोच , प्रेरणा और संस्कार)
पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com