ट्रेन में छ: माह के मासूम की रहस्यमयी गुमशुदगी, पुलिस जाँच में जुटी

पटना। ट्रेन यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पटना ट्रेन संख्या 13238 से सफर कर रही शकुंतला कुमारी अपने छ: माह के बच्चे के साथ पटना आ रही थीं। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 24-25 वर्ष बताई जा रही है, से उनकी जान-पहचान हो गई।
घटना 23 अगस्त 2025 की शाम करीब 7:30 बजे पटना जंक्शन पहुँचने पर हुई। जानकारी के अनुसार, स्टेशन पहुँचने के बाद शकुंतला कुमारी ने अपने बच्चे को उस युवक के पास थोड़ी देर के लिए देखभाल हेतु छोड़ दिया। लेकिन जब वह वापस लौटीं, तो पाया कि युवक मासूम बच्चे को लेकर फरार हो चुका था।
इस घटना के बाद पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत पर पटना जीआरपी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला संख्या 613/25, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत 24 अगस्त 2025 को दर्ज हुआ। पुलिस ने तुरंत स्टेशन के आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्ध युवक की तस्वीर भी प्राप्त कर ली है।
फिलहाल, बच्चे देवांश राज “आर्यन” (आयु: छ: माह) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस लगातार जांच कर रही है लेकिन आरोपी युवक गिरफ्त से बाहर है।
पटना जीआरपी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को तस्वीर में दिख रहे युवक या बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 9031828329, 9031828392 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी। यह घटना न केवल रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि मासूम की जिंदगी को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com