50 हजार से अधिक टोलों में चला डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, 39 लाख से अधिक आवेदन हुए दर्ज

पटना : अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य टोलों में तीन माह तक विशेष रूप से संचालित डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान सरकार के 20 विभागों से जुड़ी योजनाओं के संदर्भ में कुल 39 लाख 15 हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 31 लाख 46 हजार आवेदनों का निष्पादन अब तक किया जा चुका है।
अभियान के दौरान अब तक हुई प्रमुख उपलब्धियाँ—
- 23 हजार से अधिक परिवारों को मिला बासगीत पर्चा
- 22 हजार परिवारों को मिला बीमा योजना का लाभ
- 1 लाख परिवारों के बने आधार कार्ड
- 6 लाख से अधिक जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी
- लगभग 1 लाख परिवारों को मिला शौचालय आच्छादन
- 3.5 लाख से अधिक नए राशन कार्ड जारी
- 2.5 लाख ई-श्रम कार्ड बने
- लगभग 3.5 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी
अभियान के तहत इन टोलों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए 4,675 योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं।
मुख्य सचिव ने आज अभियान की प्रगति की समीक्षा सभी जिलाधिकारियों के साथ की। समीक्षा बैठक में तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन वाले जिले—सहरसा, सुपौल, लखीसराय आदि को सुधार लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
अभियान की सभी प्रक्रियाओं को डिजिटलाइज कर लिया गया है और सुनिश्चित किया गया है कि हर आवेदन का निष्पादन समय-सीमा के भीतर हो। इससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तेज़ी से मिल रहा है।
अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने बताया कि अभियान की सतत समीक्षा जारी रहेगी। चुनाव के बाद एक और चरण चलाया जाएगा, जिसमें शेष सभी पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा।
मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि—
“राज्य के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को पात्रता के अनुसार सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुँचना चाहिए।”
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com