पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में 10 गिरफ्तार, 1.83 लाख का अवैध सामान बरामद

पटना, 18 अगस्त।
रेलवे पुलिस ने राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए 48 घंटे तक विशेष अभियान चलाया। “ऑपरेशन रेड” और “ऑपरेशन क्लीन” नाम से हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अवैध विदेशी शराब, मोबाइल फोन, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 1 लाख 83 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
- ऑपरेशन रेड: अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा
रेलवे पुलिस ने फतुहा और पटना जंक्शन इलाके में छापेमारी करते हुए 76.62 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार, यह शराब विभिन्न यात्रीगाड़ियों और प्लेटफॉर्म्स से छिपाकर लाई जा रही थी। शराब तस्करों के खिलाफ फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) और पटना में मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ऑपरेशन क्लीन: मोबाइल चोरी और अवैध हथियार पर कार्रवाई
इसी दौरान ऑपरेशन क्लीन के तहत पटना जंक्शन, गया, दिलखुशा और खगौल स्टेशन परिसर में पुलिस ने 07 मोबाइल फोन, 01 देशी कट्टा, 01 सिम कार्ड, 01 ज्वेलरी मिक्सिंग मशीन, 01 कॉम्पैक्ट डिवाइस और 01 ब्रीफकेस डॉली जब्त किया। जांच में सामने आया कि ये सामान चोरी की वारदातों और अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा था।

10 आरोपी सलाखों के पीछे गिरफ्तार आरोपियों में पटना, गया और आस-पास के जिलों के 19 से 55 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। इनमें कुछ संगठित गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं, जो ट्रेनों और रेलवे परिसरों में सक्रिय थे। रेलवे पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि – रेलवे पुलिस
रेलवे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान रेलवे परिसर को अपराधमुक्त बनाने और यात्रियों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी, मोबाइल चोरी और हथियारबंद अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
Operation Red के तहत् 48 घंटे के अन्दर अवैध शराब की बरामदगी/
तस्करों की गिरफ्तारी
(01.) रेल थाना दानापुर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01 राजीव सिंह, पिता-अजय सिंह गौतम, सा0-नौउपुर, थाना-केराकत, जिला-जौनपुर(उतर प्रदेश)
बरामद समानः- गाड़ी संख्या-12791 डाउन सिकन्दराबाद एक्स0 से गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 05.25 ली0 विदेशी शराब जप्त किया एवं उसी बाॅगी से 26.91 ली0 जप्त किया गया।
32.16 ली0 विदेशी शराब इस संबंध में रेल थाना दानापुर कंाड सं0-282/25 दिनांक-16.08.25 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(02.) रेल थाना पटना जं0
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - शून्य
बरामद समानः- गाड़ी संख्या-13424 भागलपुर एक्सप्रेस से
26.460 ली0 विदेशी शराब इस संबंध में रेल थाना पटना जं0 कांड सं0-602/2025 दिनांक-17.08.25 धारा-30(एं) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(03.) रेल थाना पटना जं0
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01. अरूण नाथ पुरी, उम्र-55 वर्ष, पिता-स्व0 योगेन्द्र नाथ पुरी, सा0-रामजीवक वार्ड नं0-01, थाना-दिद्या, जिला-पटना।
बरामद समानः- गाड़ी संख्या-12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस से 18 ली0 विदेशी शराब
इस संबंध में रेल थाना पटना जं0 कांड सं0-601/2025 दिनांक-17.08.25 धारा-30(एं) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(ख) Operation Clean के तहत् 48 घंटे के अन्दर मोबाईल/सामान चोर की गिरफ्तारी
(01.) रेल थाना पटना जं0
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01 सुमित कुमार उर्फ बंटी, उम्र-25 वर्ष, पिता-प्रदीप शर्मा, सा0-बाहरी बेगमपुर
मण्डीया पर, थाना-बाईपास, जिला-पटना,
02. कृष्णा कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता-राजनन्दन साव, सा0-महराजगंज, जल्ला रोड कुड़ापर, थाना-आलमगंज, जिला-पटना,
03. रोहित कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-विजय प्रसाद, सा0-ब़ड़ी पटन देवी पिली कोठी, थाना-आलमगंज, जिला-पटना।
बरामद समानः- रेल थाना पटना जं0 आर0पी0एफ0 के नई बैरिक के बगल से
03 स्क्रीन टच मोबाईल, इस संबंध में रेल थाना पटना जं0 कांड संख्या-603/25, दिनांक-17.08.25,
धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112(2) बी0एन0 एस0 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।
(02.) रेल थाना गया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - (01) चंदन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-सत्येन्द्र रजक, सा0-परैया रमना, थाना-परैया, जिला-गया।
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या-01 से
02 स्क्रीन टच मोबाईल,
इस संबंध में रेल थाना गया कांड संख्या-245/25, दिनांक-17.08.25, धारा-317(5) बी0एन0 एस0
कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।
(03.) रेल थाना गया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01 दीपक कुमार उर्फ काला पत्थर, उम्र-26 वर्ष, पिता-राजन साव,
सा0-बागश्वरी गुमटी बम बाबा, वार्ड नं0-06, थाना-डेल्हा, जिला-गया।
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या-01(बी) के मध्य भाग से
01 स्क्रिन टच मोबाईल,
पूर्व के कांड दर्ज रेल थाना गया कंाड सं0-169/25 दिनांक-10.06.25 धारा-309(6) बी0एन0एस0 मेे
(04.) रेल थाना हाथिदह
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01 मो0 सलीम, उम्र-22 वर्ष, पिता-मो0 कुर्बान अली, सा0-सिकन्दरपुर
स्मशान घाट, वार्ड संख्या-13, थाना-अखाड़ा घाट(ओ0पी0) नगर थाना, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार
बरामद समानः- गाड़ी संख्या-13031 हावड़ा जयनगर एक्स0 से
01 स्क्रिन टच मोबाईल, 01 लेडिस पर्स, 01 रोल गोल्ड का मंगलसूत्र, चाभी,
काॅसमेटिक का समान, 01 बेबी डाॅल, इस संबंध में रेल थाना हाथिदह कंाड सं0-30/25 दिनांक-17.08.25 धारा-317(5) बी0एन0एस0 के
अंतर्गत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(05.) रेल थाना फतुहा
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - (01) पिन्टु कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता-किरू चैधरी, सा0-अदालपुर, थना-फतुहा,
जिला-पटना
बरामद समानः- रेलवे स्टेशन फतुहा के प्लेटफार्म संख्या-06 के उपरी पैदल पुल के पास
01 देशी कटटा,
इस संबंध में रेल थाना फतुहा कांड संख्या-19/25, दिनांक-18.08.25, धारा-25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।
(06.) रेल थाना पटना साहिब
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम - 01. दीपक कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-कारू राम, सा0-शेखपुरागंज,
पोस्ट-बदरवाली, थाना-चण्डी, जिला-नालंदा वर्तमान में शिवनाथ महतो, सा0-नखास पिंड वार्ड न0-68, थाना-मालसलामी, जिला-पटना के घर में
गाड़ी संख्या-13246 केपिटल एक्स0 के गेट पर एक यात्री बैठे थे। जब गाड़ी पटना साहिब स्टेशन से खुली तो आगे पुल के पास दो व्यक्ति खड़ा था, जिसमे से एक व्यक्ति द्वारा यात्री के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाईल गिरा दिया गया और मोबाईल को लेकर भागने लगा। यात्री द्वारा चैन पुलिंग कर गा़डी को रोका गया एवं भाग रहें दोनो व्यक्ति का पीछा किया। पुल के नीचे डियूटी में तैनात डायल 112 के सहयोग से एक व्यक्ति को रेलवे लाइ्रन पुल के नीचे भुमरी के पास पकड़ लिया तथा दूसरा व्यक्ति मोबाईल लेकर भागने में सफल रहा।
इस संबंध मंे रेल थाना पटना साहिब कांड संख्या-45/25, दिनांक-16.08.25, धारा-304(बी)
बी0एन0एस0 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 10
कुल बरामदगी- 76.62 लीटर विदेशी शराब (अनुमानित राशि 76,620/-रूपया)।
07 स्क्रिन टच मोबाईल (अनुमानित राशि 1,05,000/-रूपया)
01 देशी कटटा
01 लेडिस पर्स, 01 रोल गोल्ड का मंगलसूत्र, चाभी, काॅस्मेटिक का समान,
01 बेबी डाॅल(अनुमानित राशि-2000 /-रूपया)
(अनुमानित राशि- 1,83,620/-रूपयेे)
राजकीय रेल पुलिस पटना आपकी सुरक्षा एवं सेवा में सदैव तत्पर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com