बिहारशरीफ में 30 अगस्त से शुरू होगा 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान

बिहारशरीफ/पटना, 29 अगस्त।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), पटना की ओर से बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण मैदान में 30 अगस्त से 03 सितम्बर, 2025 तक पाँच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय होगा – “विकसित भारत का अमृत काल : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल”। इसके तहत सरकार की पिछले 11 वर्षों की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
विशेष रूप से आयुष्मान भारत कार्ड, आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना और डाक बीमा योजना से संबंधित निःशुल्क सेवा शिविर प्रतिदिन लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं पर परिचर्चा, जन संवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और उनसे लाभान्वित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com