देशव्यापी डाक हड़ताल – एनएफपीई के नेतृत्व में हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल रही

नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्प्लॉइज (NFPE) द्वारा संयुक्त परिषद डाक कर्मचारी के आह्वान पर आज 09 जुलाई 2025 को देशभर में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल आयोजित की गई। इस हड़ताल में सभी वर्गों के डाक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसके चलते डाक सेवाएं, आरएमएस (RMS), प्रशासनिक कार्य और लेखा कार्यालयों का कामकाज पूर्णतः ठप रहा।
यह हड़ताल निम्नलिखित प्रमुख मांगों को लेकर की गई:

- · पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को अविलंब वापस लिया जाए
- नई पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को समाप्त किया जाए और पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की जाए
- आठवां केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC) तुरंत गठित किया जाए
- चारों Je संहिताओं (Labour Codes) को रद्द किया जाए
- सभी RMS अनुभागों को पुनः चालू किया जाए
- ICH (इंट्रा सर्कल हब) के विलय को रोका जाए
- IDC (इंटीग्रेटेड डिलीवरी सेंटर) को समाप्त किया जाए
- Road Transport Network (RTN) पर रोक लगाई जाए
- SA (Sorting Assistant) और PA (Postal Assistant) के विलय का निर्णय रद्द किया जाए
- ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को सिविल सर्वेंट का दर्जा दिया जाए
बिहार सर्कल में इस हड़ताल का व्यापक प्रचार और संगठनात्मक कार्य निम्नलिखित केंद्रीय नेताओं द्वारा किया गया:
- श्री शशांक, संगठन सचिव, CHQ (एडमिन यूनियन)
- श्री भानु प्रताप, संगठन सचिव, CHQ (PAO यूनियन)
- श्री मनिंदर कुमार, संगठन सचिव, CHQ (P-4 यूनियन)
- श्री श्रीकांत पंकज, सर्किल सचिव, R-3
- इस हड़ताल का सफल नेतृत्व बिहार में निम्नलिखित सर्किल सचिवों द्वारा किया गया:
- श्री शैलेश्वर सिंह, सर्किल सचिव, एडमिन यूनियन, पटना
- श्री रजनीश कुमार, सर्किल सचिव, PAO ऑफिस, पटना
- श्री कुंदन कुमार सिंह, सर्किल सचिव, P-4 यूनियन
- श्री मुकेश कुमार, सर्किल सचिव, R-4 यूनियन
- श्री मथुरा सिंह, सर्किल सचिव, GDS यूनियन
- श्री अरविंद कुमार रंजन, सर्किल सचिव, SBCO
- श्री श्रीकांत पंकज, सर्किल सचिव, R-3
इन नेताओं ने विभिन्न केंद्रों पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियाँ, विशेष रूप से पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 और श्रम संहिताएं, डाक कर्मचारियों के अधिकारों और भविष्य को संकट में डाल रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन जनविरोधी और कर्मचारी-विरोधी नीतियों को तुरंत वापस लिया जाए। उक्त हड़ताल में लंच ऑवर प्रदर्शन के दौरान NFPE एडमिन यूनियन के पूर्व महासचिव श्री सोहन प्रसाद एवं NFPE P 3 के पूर्व सर्किल सचिव श्री उपेन्द्र कुमार तिवारी ने विभाग की कर्मचारीविरोधी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की तथा संगठन के महत्व के बारे में कर्मचारियों को समझाते हुए संबोधित किया I
यह हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल रही, जिसने डाक विभाग के सभी वर्गों की एकता और संघर्षशीलता को दर्शाया। NFPE ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com