पढ़ाई और कमाई
सरस्वती और लक्ष्मी का,
आज कल कुछ ऐसा तालमेल है।
नौकरी ना मिली पढ़कर,
तो विद्या सब फेल है।।
कागज की डिग्री कोई,
काम नहीं आयेगा।
बड़ी बड़ी डिग्री लेकर कोई,
अगर पैसा न कमायेगा।।
वह जमाना दूर चला गया,
जब डिग्रीधारी विद्वान कहलाता था।
घर, गाँव, समाज में वह,
देवता समान पूजा जाता था।।
आज कल पैसावाला मूर्ख भी बड़ा है,
सब लोग उसी का कद्र करता है।
डिग्रीधारी बेकार है तो,
कोई उसे पुछता नहीं,भुखे वह मरता है।।
आज कल पढ़ाई विद्वता के लिए नहीं,
पैसा कमाने के लिए हो रही है।
पैसा कमाने वाले के सामने,
विद्वता चमक खो रही है।
बात कड़वी है, पर यह ,
आधुनिक युग की सच्चाई है।
सरस्वती और लक्ष्मी का तालमेल,
इस युग में अब ऐसे बन आयी है।।
पक्षियों में हंस और उल्लू की तुलना,
उचित नहीं कहलाता है।
पर आधुनिक युग में,
हंस पर उल्लू भारी पड़ता जाता है।।
सर्टिफिकेट जमा करने वालों,
उसका समय रहते उपयोग करो।
उसके बल पर नौकरी हासिल कर,
हंस और उल्लू, इन दोनों का भोग करो।।
आज कल कुछ ऐसा तालमेल है।
नौकरी ना मिली पढ़कर,
तो विद्या सब फेल है।।
कागज की डिग्री कोई,
काम नहीं आयेगा।
बड़ी बड़ी डिग्री लेकर कोई,
अगर पैसा न कमायेगा।।
वह जमाना दूर चला गया,
जब डिग्रीधारी विद्वान कहलाता था।
घर, गाँव, समाज में वह,
देवता समान पूजा जाता था।।
आज कल पैसावाला मूर्ख भी बड़ा है,
सब लोग उसी का कद्र करता है।
डिग्रीधारी बेकार है तो,
कोई उसे पुछता नहीं,भुखे वह मरता है।।
आज कल पढ़ाई विद्वता के लिए नहीं,
पैसा कमाने के लिए हो रही है।
पैसा कमाने वाले के सामने,
विद्वता चमक खो रही है।
बात कड़वी है, पर यह ,
आधुनिक युग की सच्चाई है।
सरस्वती और लक्ष्मी का तालमेल,
इस युग में अब ऐसे बन आयी है।।
पक्षियों में हंस और उल्लू की तुलना,
उचित नहीं कहलाता है।
पर आधुनिक युग में,
हंस पर उल्लू भारी पड़ता जाता है।।
सर्टिफिकेट जमा करने वालों,
उसका समय रहते उपयोग करो।
उसके बल पर नौकरी हासिल कर,
हंस और उल्लू, इन दोनों का भोग करो।।
जय प्रकाश कुवंर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com