मातृ एवं शिशु कल्याण पर पटना में जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर, भंवर पोखर, सब्जीबाग, पटना में किया गया। यह कार्यक्रम बिहार मातृ एवं शिशु कल्याण सोसाइटी और रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
संगोष्ठी की शुरुआत राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे बिहार की प्रथम महिला श्रीमती रेशमा अरिफ ने अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शंकर नाथ, अध्यक्ष, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र ने की, जबकि संचालन का दायित्व कुशलतापूर्वक डॉ. कुमकुम सिन्हा ने निभाया।
डॉ. शंकर नाथ ने अपने स्वागत भाषण में संस्था की मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु दीर्घकालीन प्रतिबद्धता और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं, कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए डॉ. कुमकुम सिन्हा ने बताया कि “यह संगोष्ठी एक जनचेतना का माध्यम है जो माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और देखभाल पर केंद्रित है।”
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं डॉ. मंजू गीता मिश्रा, डॉ. अलका पांडे, डॉ. मधु सिन्हा, डॉ. अनीता कुमारी, और डॉ. निगम प्रकाश ने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु पोषण, प्रतिरोधक क्षमता, टीकाकरण और स्तनपान जैसे विषयों पर विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि स्वस्थ मां ही स्वस्थ समाज की नींव होती है, और शिशु जीवन के प्रारंभिक वर्ष दीर्घकालीन स्वास्थ्य का आधार होता हैं।
संगोष्ठी की मुख्य अतिथि श्रीमती रेशमा अरिफ ने अपने प्रेरक संबोधन में इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि "सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता ही मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद कर सकती है।" उन्होंने महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और सेवाओं को सहज और सुलभ बनाने की जरूरत पर भी बल दिया।
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने समापन वक्तव्य में सभी अतिथियों, डॉक्टरों, पत्रकारों, संस्था के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति सोच और व्यवहार को सकारात्मक दिशा देने में मदद करता है।
संगोष्ठी में पीडीजी रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद, पीपी रोटेरियन शंभु नाथ सिंह, राज किशोर सिंह, रोटेरियन बलिराम श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
यह संगोष्ठी बिहार में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हुई, जो आने वाले समय में जनजागरूकता और नीति निर्माण के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। —---------------
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com