गुरुपूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ, गोड्डा में हुआ अखण्ड जप और भजन संध्या का आयोजन

गोड्डा (झारखंड)। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर गोड्डा शहर स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में भक्तिभाव और साधना का विशेष वातावरण देखने को मिला। सुबह 5 बजे से संध्या 5 बजे तक अखण्ड जप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
संध्या 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार गोड्डा के ट्रस्टी आदरणीय बाबू जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि –
"गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर हमें ज्ञान और आत्मबोध के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। जीवन में सच्चे गुरु का साथ मिलना परम सौभाग्य की बात है।"
कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु, साधक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन, श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। रिपोर्ट: विकास कुमार सिंह
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com