बदलो सरकार, बचाओ बिहार : डी. राजा

- विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण वापस ले आयोग, 300 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग
पटना, 20 जुलाई 2025।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक 19-20 जुलाई को पटना में संपन्न हुई। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों, 08-12 सितंबर 2025 को पटना में आयोजित होने वाले पार्टी के 25वें बिहार राज्य सम्मेलन, वोटबंदी के खिलाफ आंदोलन और विभिन्न सम-सामयिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और स्मार्ट मीटर वापस लेने की मांग की गई। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को वापस लेने की मांग की गई। भाकपा का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान तैयार की गई मतदाता सूची, जिसे 01 जनवरी 2025 की अहर्ता के आधार पर पुनरीक्षित प्रकाशित किया गया है, उसी पर आगामी विधानसभा चुनाव कराए जाएं।
इस मौके पर बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की रणनीति के लिए बनाए गए 'वार रूम' का उद्घाटन भाकपा महासचिव डी. राजा, राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय और पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
"बदलो सरकार और बचाओ बिहार" का आह्वान
बैठक को संबोधित करते हुए डी. राजा ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार के 20 सालों के शासन में बिहार विकास के बजाय कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर हैं और राज्य सरकार विकास कार्यों में पूरी तरह विफल रही है।
डी. राजा ने कहा, “केन्द्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त और जनविरोधी नीतियों ने देश में महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा दिया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव देशभर का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस बार हमें भाजपा-जदयू की सरकार बदलकर एक खुशहाल और समृद्ध बिहार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार स्थापित करनी होगी।”
उन्होंने ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ का नारा देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी का 25वां महाधिवेशन 21-25 सितंबर 2025 तक चंडीगढ़ में आयोजित होगा।
वोटबंदी के खिलाफ आंदोलन तेज होगा
डी. राजा ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को वोटबंदी की साजिश बताते हुए कहा, “गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और हाशिये पर खड़े लोगों के नाम मतदाता सूची से मिटाने की यह खतरनाक और अलोकतांत्रिक कोशिश है। हम इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन तेज करेंगे।” उन्होंने घोषणा की कि 23 और 24 जुलाई को जंतर-मंतर, नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
राज्य सम्मेलन की तैयारियाँ
भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि पार्टी का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन 08 से 12 सितंबर 2025 तक पटना में होगा। इस अवसर पर 08 सितंबर को राज्य स्तरीय रैली भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सम्मेलन से पहले सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बैठक को राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, राज्य सचिवमंडल सदस्य जानकी पासवान, रामबाबू कुमार, रामचंद्र महतो आदि ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद प्रभाकर, देवानंद और गुलाम सरवर आजाद की अध्यक्षमंडली ने की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com