Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दिल का बेहाल

दिल का बेहाल

तेरे हुस्न के मैंने प्रिये
बहुत किस्से सुने है।
जब हँसती हो तुम तो
फूल खिल उठते है।
तुम्हारी आँखे भी तो
कयामत खूब ढाती है।
जब चलती हो सड़क पर
तो सड़क भी शर्मती है।।


नहाकर जब तुम आती हो
महक उठता तब घर।
सुखाती हो जब बालों को
तो लगता है घटाये घिर आई।
और जब पड़ती पानी की बूंदे
तो मेरा दिल मचल उठता।
तुम्हारी ये ही अदायें तो
मुझे घायल करती है।।


कमर के ऊपर जो तुमने
पहन रखी है कर्धोनी।
और माथे पर बिंदिया भी
माथे को चमका रही है।
और हाथो की चूड़ीयों की
खनक दिलको बहला रही।
लचकती बल खाती चाल
दिलों की धड़कने बड़ा रही है।।


जय जिनेंद्र


संजय जैन "बीना" मुंबई


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ