नरेंद्र मोदी सरकार ने ग्यारह वर्षों में श्रेष्ठ भारत की बना दी तस्वीर

प्रियरंजन भारती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के ग्यारह वर्ष पूरे हो चुके हैं। तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष नौ जून को पूरा हो चुका है। इन ग्यारह वर्षों में विश्व ने भारत की आर्थिक और सामरिक शक्ति को बड़ी नजदीक से देखा और अपना नज़रिया बदला है। लेकिन आर्थिक विकास को अपनी तरह से जिस तरह मोदी सरकार ने नई पहचान दी वह सबसे अनूठी है। पिछड़ेपन और ग़रीबी की छाया से छुटकारा दिलाते हुए मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण और आर्थिक विकास की मुख्य धारा में उनकी भागीदारी के लिए कल्याणकारी और बेहद उपयोगी योजनाएं शुरु करके क्रांतिकारी पहल की। प्रधानमंत्री मोदी की जन धन योजना और डिजिटल पेमेंट भारत के लिए आर्थिक क्रांति के नये युग का दर्शन कराता है। जन धन योजना में किसी खोमचे और रेहड़ी वाले का जीरो बैलेंस जन धन योजना का बैंक खाता नहीं खुलता तो वह न कभी बैंक खाता खोलने का सपना पूरा होते देखता और न ही यूपीआई से डिजिटल पेमेंट के जरिए कारोबार को लाभकारी बना पाता। डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में में यह भारत की आर्थिक क्रांति के नये दौर की चमत्कारिक उपलब्धि है।
योजनाओं से बदली तस्वीर
अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री बनने के चंद महीनों में ही नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना शुरु कर दी। यही आज बड़ी उपलब्धियों में अव्वल बन चुका है कि इस योजना के जरिए 55 करोड़ से अधिक खाते खुले। इनमें ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लोगों के करीब 36.63 करोड़ खाते हैं। इन खातों में 2.30 लाख करोड़ से अधिक राशि जमा है। यह एक और खास उपलब्धि है कि इनमें 55.6 यानी 29.37 करोड़ खाते महिलाओं के हैं। इनमें दिसंबर 2023 तक 20% खाते निष्क्रिय ज़रूर थे पर इन निष्क्रिय खातों में भी 12,779 करोड़ रुपये जमा हैं।
डिजिटल पेमेंट की क्रांतिकारी पहल से इन खातों के उपयोग से ही गरीब कारोबारी मालामाल हो गये। यूपीआई से रुपये सीधे बैंक खातों में जाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में जन धन योजना के बैंक खाते यदि नहीं खोले जाते तो यह अभियान भी आज जितना सफल हो सका है उतना हो पाना संभव नहीं होता। डिजिटल पेमेंट के मामले में आज भारत सबसे अव्वल है। डिजिटल भुगतान के मामले में आज भारत विश्व में पहले स्थान पर इसलिए खड़ा है क्योंकि 2022 में ही भारत ने 89.5 मिलियन डिजिटल लेन-देन पूरा करने वाला देश बना। दुनिया के दस शीर्ष देशों में भारत इस श्रृंखला में सबसे ऊपर खड़ा है। भारत सरकार इसे और अधिक बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसने वास्तव में भारत के अंदर आर्थिक प्रगति में बड़ी क्रांति ला दी। जन धन योजना का बैंक खाताधारी भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कारोबार शुरु कर लाभकारी व्यापार की कतार में शामिल हो गया। ऐसे अनेक छोटे कारोबारी हैं जो नक़द भुगतान से कारोबार चला रहे और यूपीआई से बैंक खातों में गई राशि को सीधे लाभांश मानकर गदगद हैं। नरेंद्र मोदी सरकार यह पहल नहीं करती तो शायद भारत आज आर्थिक क्रांति के इस नये अध्याय का हिस्सा नहीं बन पाता।
इसी तरह से स्वच्छ भारत मिशन के जरिए भी भारत की तस्वीर बदल चुकी है। देश में लगभग बारह करोड़ से अधिक शौचालय बनाकर खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच के श्राप से मुक्ति दिला दी गई। यह इस दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि है कि इससे महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव रेखांकित किए जा सके। भारत के सिर से यह कलंक भी सिरे से मिट गया कि यह गंदगी फैलाने वाला देश है। आज ग्रामीण भारत में स्वच्छता मिशन एक आंदोलन का स्वरूप धारण कर चुका है। ऐसा इसलिए ही संभव हो सका कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत निर्माण की कल्पना को साकार करने की ठान ली और इसमें सफलता का परचम लहराया।
राजनीतिक और सामरिक मोर्चे पर बड़ी कामयाबी
नरेंद्र मोदी सरकार ने ग्यारह वर्षों के कार्यकाल में अब तक 11 बड़े निर्णय किए और भारत की तस्वीर बदल दी। उज्ज्वला योजना के तहत 10.3 करोड़ से कहीं अधिक गरीब महिलाओं को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन दिए और गरीबों के घरों में बहार ला दी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से चार करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्का मकान दिला दिया। पीएम मुद्रा और स्टैंड अप योजना के माध्यम से बिना गारंटी के छोटे व्यापारियों और पहली पीढ़ी के उद्यमियों को सस्ती दर पर कर्ज उपलब्ध कराकर भी आर्थिक तरक्की के कदम बढ़ाने का काम किया। सबसे खास तो यह कि किसान सम्मान निधि की शुरुआत करके 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7लाख करोड़ की राशि से लाभान्वित कर कृषि क्षेत्र में बड़े क्रांतिकारी बदलाव का परचम लहराया। पीएम स्वनिधि योजना के जरिए 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी पटरी वालों को उनके कामकाज के लिए आसानी से क़र्ज़ उपलब्ध कराए गए। सौभाग्य योजना में सौ प्रतिशत इच्छुक घरों को बिजली उपलब्ध कराई गई। आयुष्मान भारत योजना के दौरान मोदी सरकार ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करा डाला। और पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 81 करोड़ मुफ़्त अनाज दिलाने की व्यवस्था उनके लिए सुनिश्चित करा दी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन को विवश हैं।
परिवहन क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने क्रांतिकारी बदलाव लाए। एक्सप्रेस वे और हाईवे का जाल बिछाकर कनेक्टिविटी क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने क्रांति ला दी। रेलमार्ग से यात्रा को मोदी सरकार ने विकास की धारा से जोड़ा दिया। मोदी सरकार ने मेट्रो रेलवे के विकास के साथ वंदे भारत ट्रेनें चलाई और रेल यात्रा के साथ विकसित भारत निर्माण की दिशा में सार्थक आयाम जोड़े।
सामरिक और कूटनीतिक सफलता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के भीतर घुसकर आपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादी ठिकानों को तबाह करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान को न सिर्फ युद्धविराम के लिए गिड़गिड़ाने पर विवश कर दिया बल्कि दुनिया को भी सैन्य सामर्थ्य का अवलोकन करने दिया। इसके साथ साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीतियों पर दुनिया भर के तरक्कीशुदा देशों की गोलबंदी के बहाने मोदी सरकार ने विश्व समुदाय को शांति और समृद्धि की राह चलने का बड़ा संदेश दिया है। इससे अमेरिका और चीन जैसे बड़े देश भी भारत के रुख की तस्वीरें आइने में देख भूमिका तय करने को विवश हुए हैं। यही नरेंद्र मोदी सरकार का गौरव और श्रेष्ठ भारत का वास्तविक अमृत काल है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के देशों में बड़ी पहल के नायक के रूप में प्रतिष्ठित होते दिख रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com