डॉक्टर्स और सी.ए.,समाज की अहम कड़ी
दैनिक जीवन शैली अंतर,दोऊ भूमिका शुभ मंगल ।
उत्तम उचित परामर्श प्रयास,
पेशा शपथ सफलता सकल ।
सतत समर्पण श्रम अथाह,
प्रतिभा शीर्ष प्रेरणा फुलझड़ी ।
डॉक्टर्स और सी.ए.,समाज की अहम कड़ी ।।
मानव सेवा उत्थान ध्येय,
नैतिक धर्म अनूप निर्वहन ।
समस्या विकार तीव्र निदान ,
शोध अनुसंधान सदैव गहन ।
ऊर्जस्वित कदम प्रगति संग,
अनुग्रह आरोग्य अर्थ लड़ी ।
डॉक्टर्स और सी.ए.,समाज की अहम कड़ी ।।
राष्ट्र विकास परम योगदान,
स्वच्छ स्वस्थ जीवन कामना ।
अनुपालन विधिक प्रावधान,
कर्तव्य भाव सम आराधना ।
व्यक्ति उद्योग जगत मनोरमा,
हल सकारात्मक बिंदु अड़ी ।
डॉक्टर्स और सी.ए.,समाज की अहम कड़ी ।।
एक जुलाई अद्भुत अनुपम,
अद्वितीय स्मृति श्री दिवस ।
वंदन अभिनंदन राष्ट्र पटल,
इतिहास अभिव्यंजना पियस ।
असीम हार्दिक शुभकामनाएं,
पुलकित हर्षित जीवन हर घड़ी ।
डॉक्टर्स और सी.ए.,समाज की अहम कड़ी ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com