डॉ. सूरज मृदुल अभिनंदन ग्रंथ का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न

पटना। डॉ. सूरज मृदुल अभिनंदन ग्रंथ समिति द्वारा सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सूरज मृदुल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित "अभिनंदन ग्रंथ" का लोकार्पण एक निजी होटल के सभागार में भव्यता के साथ किया गया। इस गरिमामय अवसर पर लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता जाने-माने साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. राम प्रवेश सिंह ने की।
समारोह में शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों एवं साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. संजय पंकज, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रमोद नारायण मिश्र, प्रसिद्ध चित्रकार-साहित्यकार गोपाल फ़लक, कवयित्री हेमा सिंह, ग़ज़लकारा सविता राज, पत्रकार प्रेम भूषण, इतिहासकार संगीता शाह, प्रेम प्रकाश उर्फ सोनू जी, मुनींद्र कुमार चौरसिया, स्वदेश कुमार, संजय चौरसिया, राजीव कुमार, विकास कुमार, विजय कुमार, गौरी शंकर, रवि कुमार एवं राकेश कुमार शामिल थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अभिनंदन ग्रंथ पर अपने विचार साझा करते हुए डॉ. सूरज मृदुल के सरल, सहज एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मृदुल का साहित्यिक योगदान नवोदित साहित्यकारों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। वे आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री से प्रेरणा लेकर साहित्य के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहे हैं।
समारोह में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र, प्रतीकचिह्न, अभिनंदन ग्रंथ एवं मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने हेतु एक काव्यपाठ सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. संजय पंकज ने अपनी कविता "पागल हुई हवा के कारण जीवन रोता है, कैसे कह दें मन के अंदर क्या-क्या होता है" से श्रोताओं को भावविभोर किया।
वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद नारायण मिश्र ने "सावन के महीना में शिव की पूजा करूंगा", गोपाल फ़लक ने "न कोई कवि हूं, न कलाकार हूं", सविता राज ने "मुझे जाना नहीं है मुफलिसी में, मिलेगा क्या भला इस बेबसी में", एवं हेमा सिंह ने "मोहब्बत का मेरी असर देखिएगा, इधर देखिएगा, न उधर देखिएगा" जैसी रचनाओं से श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ और अंत में गोपाल फ़लक ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह लोकार्पण समारोह साहित्यिक दुनिया में डॉ. सूरज मृदुल के योगदान का एक अभिनंदनीय स्मरण बन गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com