प्रांत स्तरीय ग्रेड ‘सी’ विद्यालय प्रधानाचार्य बैठक का हुआ समापन, संघ के सह प्रांत प्रचारक आशीष कुमार ने दिया पाथेय

पटना, 25 जुलाई –
भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रांत स्तरीय ग्रेड 'सी' विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक का समापन समारोह गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार के सह प्रांत प्रचारक श्री आशीष कुमार जी, प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष श्री जलधर हरिजन जी तथा प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने सभी प्रधानाचार्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि –
"हम सभी अपनी योजनाओं के आधार स्तंभ हैं। जिम्मेदारियों का निर्वहन सूझबूझ, समर्पण और उत्कृष्टता के साथ करना ही संगठन और विद्यालय की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है।"
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानाचार्यगण संगठन के अग्रदूत होते हैं, जिनके नेतृत्व में विद्यालय न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करता है, बल्कि राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का कार्य भी करता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार के सह प्रांत प्रचारक श्री आशीष कुमार जी का मार्गदर्शन सभी प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ। अपने पाथेय में उन्होंने कहा –
"संघ अनेक संघर्षों और झंझावातों को पार कर आज अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है। यह संगठन सदैव राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करता रहा है और करता रहेगा।"
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन बन चुका है। हमें केवल सफल नहीं, बल्कि अर्थपूर्ण बनना है।
"हमें अपने भैया-बहनों के अंदर अर्थपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा जगानी होगी, तभी हमारा राष्ट्र विश्वगुरु बनेगा।" – उन्होंने कहा।
श्री कुमार ने बताया कि संघ द्वारा विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों की शुरुआत की गई है, जो सामाजिक परिवर्तन के केंद्र बिंदु बनते जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने पंच कर्तव्यों के पालन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
दो दिवसीय इस बैठक में विद्यालयीय नेतृत्व, संगठनात्मक दृष्टिकोण, शिक्षा में नवाचार, एवं चरित्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
समापन सत्र में बड़ी संख्या में प्रधानाचार्यगण, शिक्षा सेवक, एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने संगठन के प्रति अपने दायित्वों को और अधिक निष्ठा एवं संकल्प के साथ निभाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – दिव्य रश्मि न्यूज
(Divya Rashmi News Portal)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com