सावन अति मनभावन
सृष्टि रज रज रग रग अंतर,
हर हर महादेव परम स्तुति ।
आचार विचार मृदु विमल,
शुद्ध सात्विक भाव प्रस्तुति ।
जीवन अग्रसर शुचिता पथ,
देह परिमार्जित पावन ।
सावन अति मनभावन ।।
रिमझिम स्वर मनोरम,
सर्वत्र आनंद बहार ।
प्रबल नव आशा उमंग,
उज्ज्वल भविष्य श्रृंगार ।
मोहक सोहक परिवेश,
संबंध अपनत्व बिछावन ।
सावन अति मनभावन ।।
प्रकृति यौवन अंगड़ाई,
हरित सौंदर्य भरपूर ।
पुलकित जनजीवन,
नैराश्य संकीर्णता दूर ।
खान पान मधुर आस्वादन,
संवाद पटल हास्य कावन ।
सावन अति मनभावन ।।
खेत खलिहान वन उपवन ,
सुख समृद्धि अनूप गीत ।
मुख मंडल मुस्कान अथाह,
हिय पटल शोभित प्रीत ।
व्यवहार पट सदाचार बिंब,
जनमानस आभा धावन ।
सावन अति मनभावन ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com