"जीवन : नियंत्रण - स्वीकृति का संगम"
जीवन स्वयं एक गहन साधना है, जहाँ प्रत्येक क्षण हमारे नियंत्रण एवं अज्ञात शक्तियों के बीच संतुलन साधने की परीक्षा है। यह उन क्षणों का संगम है जिन पर हमारा अधिकार है — हमारे विचार, हमारे प्रयास, हमारे कर्म एवं उन अनिश्चितताओं का विस्तार है जिन्हें समय, परिस्थितियाँ एवं ईश्वर की अनुकंपा नियंत्रित करते हैं।
मित्रों जीवन का सच्चा रहस्य यही है कि हम समझें — कहां कर्म आवश्यक है एवं कहां समर्पण अपरिहार्य। जहां कर्म का अवसर हो, वहां अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा, निष्ठा एवं विवेक से पुरुषार्थ करें; एवं जहां जीवन हमें अपनी सीमाओं का बोध कराए, वहां अहंकार त्यागकर विनम्रता एवं विश्वास के साथ समर्पण करें।
प्रयास हमारे अधिकार का क्षेत्र है, जबकि समर्पण जीवन की स्वीकृति का मार्ग। जो भी इस द्वंद्व में सामंजस्य साध लेता है, वही आंतरिक शांति, संतोष एवं आत्मिक उन्नति का अनुभव करता है।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित ✍️ "कमल की कलम से"✍️
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com