बेगूसराय में ‘फ्यूचर यूथ लीडर्स बूटकैंप’ का सफल आयोजन

बेगूसराय, 17 जुलाई 2025 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (माय भारत) – बेगूसराय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय “Future Youth Leader's Bootcamp” का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इस बूटकैंप में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को नेतृत्व कौशल, सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार, वित्तीय साक्षरता, कलाकृतियों का निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्देश्य था युवाओं को सक्षम बनाना ताकि वे स्वयं और समाज के अन्य लोगों को लाभान्वित कर सकें।
माय भारत, बेगूसराय के उपनिदेशक श्री सूर्यकांत कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज का युवा हमारे देश का भविष्य है। आप सभी अपने इच्छित क्षेत्रों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं और सामाजिक बदलाव में सक्रिय सहयोग दें।”
कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था से आए प्रशिक्षक श्री पूरणमल बैंदा, नरपत सिंह राठौर, डॉ. मयंक राज और पवन कुमार ने युवाओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री राजा ठाकुर (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), श्री मनोज कुमार, श्री मिथिलेश कुमार, श्री मुकेश कुमार और अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com