राज्य के विभिन्न जिलों के लिए नियुक्त किए गए कुल 533 नोटरी

- पटना जिला में हुई सबसे अधिक 95 नोटरी की नियुक्ति
पटना, 08 जुलाई। विधि विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के लिए कुल 533 नोटरी (लेख्य प्रमाणकों) की मेधासूची मंगलवार को जारी कर दी है। राज्य के विभिन्न जिलों में नोटरी की नियुक्ति के लिए विधि विभाग ने विगत 16 से 30 जून तक साक्षात्कार का आयोजन किया था। विधि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नियुक्त किए गए कुल 533 नोटरी में सबसे अधिक 95 नोटरी की नियुक्ति पटना जिले में की गई है। जबकि भागलपुर 36, पूर्णिया में 34, गया जी में 27, मुंगेर व नवादा में 19-19, समस्तीपुर में 18, कटिहार में 17, नालंदा, सारण, सुपौल, वैशाली और मधेपुरा जिलों में क्रमश: 15-15 नोटरी की नियुक्ति की गई है। जबकि जमुई में सबसे कम केवल एक नोटरी की नियुक्ति की गई है। इसी तरह बक्सर, दरभंगा और शेखपुरा में क्रमक्ष: दो-दो नोटरी की नियुक्ति की गई है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com