स्वाभिमान साहित्यिक मंच के 35वें राष्ट्रीय कवि दरबार में कवियों ने बांधा समां

पटियाला (पंजाब)।डॉ. जसप्रीत कौर प्रीत द्वारा स्थापित स्वाभिमान साहित्यिक मंच ने 35वें राष्ट्रीय कवि दरबार का सफलतापूर्वक आयोजन नरेश कुमार आष्टा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चम्पावत उत्तराखंड से सोनिया आर्या सब्र ने की, जिन्होंने उद्घाटन सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ किया। इस अवसर का कुशल संचालन पटियाला से जागृति गौड़ ने किया।
कार्यक्रम के दौरान नोएडा के वरिष्ठ चित्रकार, ग़ज़लकार विज्ञान व्रत ने अपनी बेहतरीन ग़ज़ल "अब दुनिया देखूं कहां तक वो जमीन से आसमान तक" सुनाकर सभी उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोजात सिटी राजस्थान के प्रसिद्ध ग़ज़लकार डॉ. रशीद गौरी ने अपनी रचना "शब्द और अर्थ कहीं खो गए हैं" के जरिए वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए पटियाला ,पंजाब की डॉ. इंद्रपाल कौर ने "अभी देर नहीं हुई कोशिश करके देखिए",बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के जीवन कुमार ने "समय बड़ा बलवान है भैया", और पटना से सदानंद प्रसाद ने "दवाई और बर्बादी" पर अपनी रचनाएँ पेश कीं। मध्यप्रदेश सागर से दिव्यांजलि सोनी दिव्या ने सावन पर आधारित कविता "बरखा की बहार" और दुमका के तेज नारायण राय ने "हार कर भी हारा नहीं मेरे हौसले कभी हारे नहीं" सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। दिल्ली से संतोष पुरी ने "हाले दिल तुमसे सुनाया ना गया" रचना प्रस्तुत की जबकि गाजियाबाद की संगीता गोविंद ने श्रोताओं को दुनिया की सैर कराई। पटना से राज प्रिया रानी ने "पानी पानी सी बिखरी है हमारी जिंदगी" सुनाई। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ रचनाकार और चित्रकार सिद्धेश्वर जी ने अपनी आज़ाद ग़ज़ल के जरिए माहौल को और भी भव्य बना दिया। चम्पावत उत्तराखंड के भूपेंद्र देव सिंह ताऊजी ने “मेरा गांव विकसित हो गया, इसकी विशालता में कहीं खो गया” सुनाकर सभी को गहराई में सोचने पर मजबूर किया। पटियाला से मोहनजीत सिंह,बंगलुरु से उषा कांसल और अंत में जागृति गौड़ ने "नज़र को नज़र से मिला जो नज़ारा" सुनाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कार्यक्रम का समापन किया। 35वें राष्ट्रीय कवि दरबार ने एक बार फिर से साहित्य प्रेमियों को एक मंच पर बटोर कर कविता की शक्ति को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ रचनाकारों के साथ नए उभरते रचनाकारों का संगम कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि है।
प्रस्तुति_दुर्गेश मोहन बिहटा, पटना (बिहार)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com