Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तन का गुरु योग

समस्त माताओं बहनों एवं बंधुओं को सपरिवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाऍं । योग दिवस के उपलक्ष्य में एक छोटी सी रचना का सादर प्रयास :

तन का गुरु योग

तन का गुरु योग है ,
स्वास्थ्य योगाशीष ।
आयु भी दीर्घायु हो ,
मिले तब बख्शीश ।।
बिन श्रम रोग होत ,
तन हो आधी पौन ।
तन तू निज साध ले ,
मन कर ले तू मौन ।।
साधना व आराधना ,
योग रूप होते क्रम ।
या तो योग तू कर ले ,
या कर ले तू श्रम ।।
योग में होते छ: योग ,
जीवन में इसे उतार ।
हठ राज कर्म ज्ञान ,
भक्ति से स्वस्थ संसार ।।
साधना संग आराधना ,
तन संग मन ये बाॅंधना ।
योग भरे जोश तन में ,
योग जीवन तराशना ।।


पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ