Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस"

"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस"

यह केवल व्यायाम नहीं,
एक जीवन-पथ है योग।
सदियों पहले हिमालय की शांति में
जिन ऋषियों ने साधा था स्वयं को,
वहीं से उठी थी यह मौन साधना—
आज वह गूंज बन चुकी है
हर महाद्वीप की सुबह में।


किसी आसन में थमे हुए क्षण
मन के तूफ़ानों को शांत कर देते हैं,
एक साँस भीतर जाती है,
और भीतर की उलझनों को सुलझा देती है।


अब ये सीमाओं में नहीं बँधा,
न ही किसी जाति, धर्म या देश का बंधक है।
हर रंग, हर भाषा के लोग
योग की शरण में आ रहे हैं—
स्वास्थ्य पाने,
संतुलन समझने,
और अपने भीतर उतरने।


प्रसिद्ध चेहरे,
लोकप्रिय हस्तियाँ—
जो कभी चमकते मंचों पर थक जाया करते थे,
अब योग-मत में विश्रांति पाते हैं।
क्योंकि योग ने सिखाया है—
खुश रहना
भीतर से,
बिना शोर, बिना दिखावे।


आज योग दिवस है।
पर योग केवल एक दिवस नहीं,
यह तो एक सतत जागृति है
जिसे अपनाने से
मन भी मुस्कुराता है
और तन भी।


. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
✍️ "कमल की कलम से"✍️ (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ