क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत 

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के विभिन्न राज्यों के नव-नियुक्त 26 प्रशिक्षु अधिकारी (वैज्ञानिक-‘ख’) उनके एक वर्षीय ILTC प्रशिक्षण के अंतर्गत देश के विभिन्न भूजलीय क्षेत्रों के अध्ययन के दौरे पर हैं। इसी क्रम में बिहार की भूजलीय स्थिति और भूजल सम्बंधित विभिन्न आयामों के अध्ययन हेतु एक सप्ताह (दिनांक 18.05.2025 से 24.05.2025) की अवधि के लिए केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना आए हैं। श्री राजीव रंजन शुक्ला, क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें नालंदा और गया में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा किये गए और वर्तमान में चल रहे विभिन्न गतिविधियों को दिखाया जाएगा। नालंदा और गया जिले लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्मित कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं को दिखाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्मित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रशिक्षुओं को दिखाया जाएगा। भूजलीय आयामों के अध्ययन के उद्देश्य से राजगीर स्थित गर्म कुण्ड का भ्रमण प्रशिक्षुओं को कराया जाएगा। फील्ड अध्ययन के दौरान कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक श्री आलोक कुमार सिन्हा एवं श्री सतेन्द्र कुमार द्वारा इन्फिल्टरेशन टेस्ट , भूजल वैज्ञानिक डॉ सोमवीर सिंह और श्री रितिक दास द्वारा भूभौतिक सर्वेक्षण भी कराया जाना है। वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सोनम तथा श्रीमती खशबू आनंद द्वारा प्रशिक्षु अधिकारीयों को ए. न. कॉलेज परिसर मे लगे डिजिटल वाटर लेवल रीकॉर्डर के विषय मे बताया जाएगा
इसके अतिरिक्त भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) और बिहार मौसम सेवा केंद्र ,पटना में प्रशिक्षु अधिकारियों को जल उपयोग दक्षता, कृषि में भूजल उपयोग के सर्वोत्तम प्रबंधन पद्धतियाँ, भूमि और जल उत्पादकता में वृद्धि तथा मौसम विज्ञान पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । श्री पंकज कुमार, वैज्ञानिक-‘घ’ द्वारा बिहार की भूजलीय परिस्थिति पर एक व्याख्यान दिया गया। इन प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी श्री आलोक कुमार सिन्हा, वैज्ञानिक-‘घ’ ने इस दौरे में प्रशिक्षण के विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com