Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पल दो पल के लिए

पल दो पल के लिए

पल दो पल के लिए मुस्कुराओ जरा।
धड़कता दिल तुम पास आओ जरा।
सजी महफिल तुम्हारे आने में सनम।
गीत प्यारा कोई हमको सुनाओ जरा।

कह रही हमको हंसी वादियां झूमके।
तुम पलटकर तो देखो हमको घूमके।
दिल के तारों ने छेड़ी है सरगम प्रिये।
डालियां पत्तों फूलों को झूमी चूमके।

कोई दीवाना ही होगा तो आवाज दो।
गीत पुराना ही कोई बजा वो साज हो।
महक रहा समां आज सुहाना दिलों में।
मुरली की झंकार बजी तेरे आगाज से।

फूल खिलने लगे हैं मधुर मुस्कान से।
होंठ भी हिलने लगे तेरी अदा शान से।
मधुर तराने अधर जादू कर छाने लगे।
प्रीत के मोती रसधार यूं बरसाने लगे।

पल दो पल को पास प्रिये आओ जरा।
सुहाना है सफर हमें यूं बतलाओ जरा।
हंसना जिंदगी है तुम गुनगुनाओ जरा।
प्यारा सुहाना गीत सुनाती पावन धरा।

रमाकांत सोनी सुदर्शन

नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान

रचना स्वरचित व मौलिक है

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ