नेशनल इंश्योरेंस शाखा, कंकड़बाग ने मनाया अपनी गौरवशाली 120वीं स्थापना दिवस

पटना के कंकड़बाग स्थित नेशनल इंश्योरेंस की स्थानीय शाखा में आज 120वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और पारंपरिक संगठनात्मक संस्कृति के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर शाखा परिसर उत्सवमय माहौल में परिवर्तित हो गया, जहां अधिकारी, कर्मचारी और अभिकर्ता परिवार ने संगठन की 119 वर्ष की गौरवगाथा को याद किया और नए संकल्प लिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शाखा प्रबंधक शिव अजय ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके बाद स्थापना दिवस का प्रतीकात्मक केक काटकर शाखा परिवार को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “नेशनल इंश्योरेंस केवल एक संस्था नहीं, बल्कि ग्राहकों के विश्वास की एक परंपरा है, जिसे हम सभी मिलकर निरंतर मजबूत करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में शाखा परिवार की गरिमामयी उपस्थिति
स्थापना दिवस समारोह में शाखा के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
- सहायक प्रबंधक: बादशाह दीपक कुमार
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: जगरनाथ चौधरी
- मुख्य सहायक: सीमा कुमारी
- सहायक: मधु कुमारी, अभिनय कुमार, राजीव प्रसाद, बिरेन्द्र प्रसाद
अभिकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
शाखा के अभिकर्ता, जो संस्था को ग्राहकों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं, उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।
प्रमुख उपस्थित अभिकर्ताओं में—
दीपेन्द्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा, हिमांशु कुमार, उज्ज्वल कान्त सरकार, ज्ञान रंजन, रमेश कुमार तथा अनिल कुमार मिश्र शामिल रहे।
सभी अभिकर्ताओं ने शाखा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में वे और बेहतर सेवा प्रदान कर नेशनल इंश्योरेंस की प्रतिष्ठा को नए आयाम देंगे।
सेवा और विश्वास की 120 वर्षों की परंपरा
120 वर्ष पूरे करना किसी भी संस्था के लिए गौरव का विषय होता है। नेशनल इंश्योरेंस ने इन वर्षों में न केवल ग्राहकों की सेवा को प्राथमिकता दी है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को भी हमेशा अपनी कार्यशैली में शामिल रखा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संगठन के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मिठाई वितरित की गई।
— दिव्य रश्मि न्यूज़
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com