Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ जानें,पी.ओ.के.इतिहास को

आओ जानें,पी.ओ.के.इतिहास को

राजा हरि सिंह निर्णय देरी,
फिरंगी कुटिल चाल शिकार ।
नेहरू जी घोर लापरवाही,
पाक कबीली घुसपैठ विहार ।
झेलम पुनीत लहरें व्याकुल,
स्पर्श हिमालय स्नेह उजास को ।
आओ जानें,पी.ओ.के. इतिहास को ।।


भारत भलमनसाहत कारण,
पाक प्रकट निज अधिकार ।
दुस्साहस क्षेत्र अतिक्रमण,
बिना साक्ष्य विधिक आधार ।
संयुक्त राष्ट्र संघ दोहरा चरित्र,
धूमिल प्रस्ताव ठेस विश्वास को ।
आओ जानें,पी.ओ.के. इतिहास को ।।


अद्य पाक अधिकृत कश्मीर स्थिति,
अति दयनीय चिंताजनक ।
आजाद राज्य मात्र छलावा,
तंत्र अंतर पाकिस्तानी खनक ।
उपमा शरण स्थली आतंकवाद,
सदा तिरोहित मानवता उल्लास को ।
आओ जानें,पी.ओ.के. इतिहास को ।।


वर्तमान प्रधानमंत्री दृढ़ संकल्पित,
तीन सौ सत्तर हटा नव युग संनाद।
ऑपरेशन सिंदूर सम अहम कदम,
ध्येय सुख समृद्ध जन आह्लाद ।
भारती रग रग रज रज आतुर,
निज अभिन्न अंग संग रास को ।
आओ जानें,पी.ओ.के.इतिहास को ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ