बरौनी रिफाइनरी में न्यायाधीश किये गये सम्मानित|

संवाददाता चन्दन कुमार सिंह की खबर |
मजदूर दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी परिसर स्थित सूरज भवन के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बीटीएमयू के महासचिव संजीव कुमार ने प्राधिकार के सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्या को अंगवस्त्र बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया। मौके पर प्राधिकार के सचिव करुणा निधि प्रसाद आर्य ने लोगों को बताया कि नालसा एवं बालसा की जनकल्याणकारी योजनाएं जो आप सभी के लिए चलाई जा रहे हैं उसके बारे में विस्तृत रूप से बताने के लिए आज हम लोग के बीच आए हैं । श्री आर्या ने बताया की सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री माननीय योजना,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना चलायी जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लीगल एड दी जा रही है कोई पक्ष अधिवक्ता रखने में समर्थ नहीं है तो प्राधिकार के द्वारा निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही भूमि संबंधित मामले में कोर्ट फी माफी एवं अन्य तरह की सहायता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com