घर
घरतब ही घर बन पाता है
जब उसमें
दीवारें हों
जो रोकती हों
निन्दा का अविरल प्रवाह
दरवाजा हो
जो स्वागत करे
मेहमान का
रसोई हो
जहाँ बने स्नेहशिक्त व्यंजन
शयनकक्ष हो
जिसमें भविष्य का चिंतन हो
और कलाकक्ष
मेहमानों का स्वागत करता
मधुर मुस्कान बिखेरता
मन के भावों को दर्शाता
बुजूर्गों की आशीर्वाद से पूर्ण
बच्चों की क्रीडास्थली का साक्षी
और
कभी कभी
खट्टी- मीठी, तीखी- कसैली,
बातों के बीच
अपनत्व की राह खोजता।
हाँ
जी हाँ
घर तभी घर बन पाता है
वर्ना
ईंट पत्थर से बना
दीवारों से घिरा
खुले मैदान सा विस्तृत
अथवा
झोपडी सा सिमटा
कोई स्थान
मकान हो सकता है
होटल हो सकता है
वर्तमान दौर में
कोठी बंगला
अथवा रिजॉर्ट भी
मगर
नही हो सकता है
वह घर।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com