प्यार ही केवल नहीं, इजहार भी हो!

प्यार ही केवल नहीं, इजहार भी हो!

डॉ. मेधाव्रत शर्मा, डी•लिट•

(पूर्व यू.प्रोफेसर) 
हो गया गुम मेघ दिखला मुख कहीं,
व्योम सूना रह गया स्वाति-निर्जल।
घोंसले में तप रहा चुपचाप अब ,
चोंच खोले कण्ठ-कातर कपिञ्जल।
मनुहार ही न केवल, इसरार भी हो!
ललक केवल, जिगर इस्पाती नहीं,
लहर गिनने से न कुछ होगा तनिक।
भय-प्रकम्पित तीर पर नाविक खड़ा,
प्रभञ्जन फुफकारता, जैसे फणिक।
पोत ही केवल नहीं, पतवार भी हो !
(कपिञ्जल =पपीहा)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ