गर्मी, ग्रीष्म , तपन
चल रही अब ग्रीष्म ऋतु ,बढ़ गई अत्यधिक तपन ।
हुईं सूर्य की तीखी नजरें ,
बढ़ गई अत्यधिक जलन ।।
शरद से ग्रीष्म को जलन ,
सूर्यदेव बहुत ही तपा रहे ।
जैसे जीव किया हो जुर्म ,
सूर्यदेव बहुत ही सता रहे ।।
चल रही है ये लू भयंकर ,
बाहर निकलना है मोहाल ।
बढ़ी है ताप जलन इतनी ,
भयावह बना 2024 साल ।।
आम भी सारे गिर रहे हैं ,
जैसे खा रहे पवन पितापुत्र ।
प्रकोप बढ़ा प्रकृति का जैसे ,
दोनों ही हैं प्रकृति का सूत्र ।।
हवा बह रही है ऐसे जैसे ,
संता रहा हो भय मेरे अंदर ।
हवा में जलन बहुत भयंकर ,
चेहरे जल न हो जाऍं बंदर ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com