विज्ञापन की दुनिया को, ज़रा ध्यान से देखो तुम,

विज्ञापन की दुनिया को, ज़रा ध्यान से देखो तुम,

लक्ष्य सनातन का पैसा, संस्कार खो देना तुम।
सभी विज्ञापन सनातन संस्कृति का परित्याग करें,
लेकिन सनातन पर्वों पर, विज्ञापन को देखना तुम।


हिन्दू बेटी बिन बिन्दी के, बिना माँग सिन्दूर लिये,
बस ज़ेवर से लदी फदी हो, बिन चुनरी देखना तुम।
अर्द्ध नग्नता का विज्ञापन, गीता सीता करती देखी,
शराब नशे की विज्ञापन, ठाकुर ब्राह्मण देखना तुम।


आओ सब संकल्प करे, हम विज्ञापन बहिष्कार करें,
जो सनातन के विरूद्ध हो, हम उसका बहिष्कार करें।
आधुनिकता के नाम पर, सनातन से खिलवाड़ करे,
एक प्रतिज्ञा कर लें सब, हम उसका बहिष्कार करें।

डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ