कोई चढाई नहीं!

कोई चढाई नहीं!

====(अर्चना कृष्ण श्रीवास्तव )
दौर ऐसा था, हम थक गये,
पर, कोई चढाई नहीं!
न पथ बना, न लक्ष्य,
क्यों कर, चलते-चलते-
रूक गये !
दौर ऐसा था, दौड़ जारी थी,
रीढ की हड्डियों की तरह,
अचानक झुक गये !
पता नहीं, क्यों लगा,
लक्ष्य बदले, और रास्ते भी,
अपने ही पाँव से, पथ पर हम-
ठुक गये !
कविता मरी नही, साँस बाकीहै,
गले में आवाज, जाने क्यों रूक गये !
यात्रा अंतिम नहीं, उम्मीद सफर में है,
पानी दो,सासों को,
घुटकर ये सुख गये !
कविता तो जिन्दा है, आदम की चित्ता पर-
जलती है उतनी बार, लोग जितनी दफा फूंक गये !
ऐसे दौर की, कोई भरपाई नहीं!
हम थक गये, पर कोई चढाई नहीं !=========== सप्रेम समर्पित!
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ