सरस्वती शिशु मंदिर में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

सरस्वती शिशु मंदिर में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

औरंगाबाद से हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर|
औरंगाबाद सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में मान कुमारी बद्री नारायण सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारत माता के अमर सपूत, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 136 वीं जयंती समारोह गणित दिवस के रूप में विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर मनाई गई। साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को निमित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के वरीय सदस्य प्रेम कुमार सिंह उर्फ बादशाह बाबू की गरिमामई उपस्थिति रही।
संबोधन के क्रम में लोगों ने कहा कि वे एक महान गणितज्ञ थे। इन्हें आधुनिक गणित के महान विचारकों में गिना जाता है। इन्हें गणित में विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला फिर भी इन्होंने संख्या सिद्धांत एवं विश्लेषण में विशेष योगदान देकर गणित के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया एवं गणित से संबंधित विभिन्न प्रकार के विश्लेषण सूत्रों की खोज की। प्रमेय के सिद्धांतों की आधुनिक व्याख्या भी की। विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के मॉडल का प्रदर्शनी अत्यंत ही अद्भुत थी तो रंगोली में भी छात्राओं ने विशेष भूमिका निभाई वहीं खानपान का भी स्टॉल लगाकर विद्यालय परिवार के बच्चों ने सराहनीय कार्य किए। मौके पर सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ