मोबाइल महोदय ,आप सचमुच एक में अनेक हैं ।

मोबाइल महोदय ,आप सचमुच एक में अनेक हैं ।

जय प्रकाश कुअर
मोबाइल महोदय ,आप सचमुच एक में अनेक हैं ।
आपने घड़ी का महत्व कम कर दिया ,
आपने कैलकुलेटर का महत्व कम कर दिया ,
आपके आगमन से टेलीफोन बूथ का महत्व खतम हो गया ,
फिक्स्ड टेलीफोन दुकान और दफ्तर से गायब हो गया ,
आपके माध्यम से अब सब कुछ होम डिलीवरी होता है ,
इससे लोगों का बाजार जाने का झमेला रुक गया ,
परंतु इसके फलस्वरूप घर ख़र्च बढ़ गया ।
आपके आगमन से अच्छाई के साथ साथ ,
बुराई क्षेत्र में भी खुब इजाफा हुआ ,
आज किसी को भी ट्रैक करना आसान है ,
इससे क्राइम क्षेत्र में तो आपके आगमन ने ,
चार चांद लगा दिया है ,
आप सचमुच किसी की हर गतिविधि को बता सकते है ।
आपके आगमन से बच्चे ,बड़े , बुढ़े सबकी ,
व्यस्तता खुब बढ़ गई है ।
खास कर बच्चे तो गेम खेलने के चक्कर में ,
आपको हाथ से छोड़ने का नाम नहीं लेते हैं ,
आपके माध्यम से हर अच्छा बुरा काम ,
अब आसान हो गया है ,
अब आनलाइन पढ़ाई हो रही है
,अब आनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है ,
आप सिनेमा लेकर हाजिर है ,
आप सीरियल लेकर हाजिर है ,
किसी से घंटों बात करना है तो आप ,
कम खर्च में करा सकते हैं ,
दूर दराज बैठे हुए किसी से आमने सामने ,
बात करना है तो आप हाजिर है ,
घंटों संगीत और म्यूजिक सुनना है ,
या फिर देश विदेश का समाचार सुनना है ,
आप हर समय हाजिर है ।
यहां तक कि अगर किसी को अपना या ,
किसी और का फोटो लेना है , या
भिडियोग्राफी करना है तो आप हाजिर है ।
आपके गुणों को गिनाते हुए कोई हार थक ,
जायेगा , परंतु आप के गुण -अवगुण शेष नहीं होंगे।
धन्य हैं मोबाइल फोन महोदय ,
आप की जय हो ,जय हो , जय हो ।। 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ