ट्रम्प का चुनाव प्रचार नहीं करेंगी इवांका
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में फिर से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके लिए जल्द ही कैंपेन शुरू करने की भी बात की है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने बड़ा झटका दिया है। इवांका ने साफ कर दिया है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पिता के कैंपेन में नहीं शामिल होंगी। इवांका ट्रंप ने कहा कि ‘वो अपना पूरा समय अपनी फैमिली को देना चाहती हैं। साथ ही पति जेरेड कुश्नर और अपने तीनों बच्चों के साथ समय बिताने की इच्छा का हवाला दिया है।’ इवांका ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं। लेकिन मैं राजनीति से दूर रहना चाहती हूं।’ उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उनकी फैमिली और बच्चों की परवरिश है। उन्होंने कहा कि ‘मैं आभारी हूं कि मुझे अमेरिका के लोगों की सेवा करने का मौका मिला, मुझे अपने प्रशासन की कई उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहेगा।’ गौरतलब है कि इवांका और उनके पति कुश्नर ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान 4 साल तक व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ‘डोनाल्ड ट्रंप जूनियर’, जो 2016 और 2020 में अपने पिता के एक प्रमुख सलाहकार थे, वो भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। बताया गया कि ‘डोनाल्ड ट्रंप जूनियर’ शिकार पर निकले थे और खराब मौसम के कारण वापसी की उड़ान नहीं भर पाए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com