सीओपी सम्मेलन से अचानक बाहर निकले ऋषि सुनक

सीओपी सम्मेलन से अचानक बाहर निकले ऋषि सुनक 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को सोमवार शाम को सीओपी27 सम्मेलन के आयोजन से अचानक तेजी से बाहर निकलना पड़ा। इससे हॉल में मौजूद दर्जनों दर्शक हैरत में पड़ गए। ब्रिटेन की संस्था कार्बन ब्रीफ के डायरेक्टर लिए हिकमैन ने एक ट्वीट में कहा गया, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को उनके सहयोगी फॉरेस्ट पार्टनरशिप सीओपी27 के लॉन्च के दौरान अचानक रूस में बाहर ले गए। हिकमैन के अनुसार, सुनक क्लाइमेट चेंज इवेंट के लिए स्टेज पर थे जब उनके सहयोगियों ने बीच में हस्तक्षेप किया। इसके बाद दो और सहयोगी आए और सुनक को इस आयोजन से बाहर निकलने के लिए मनाया। उन्होंने आगे कहा, उनके जाने से 2 मिनट पहले एक सहयोगी स्टेज पर आया और उनके कान में एक मिनट तक कुछ फुसफुसाता रहा। ऐसा लगा वहां एक चर्चा चल रही थी कि इस समय बाहर निकला जाए या नहीं। सुनक वहां रुके लेकिन फिर एक अन्य सहयोगी उनके पास गए और उनसे वहां से जाने की अपील की। हालांकि सुनक अचानक सीओपी27 आयोजन से उठ कर चले गए लेकिन यह साफ नहीं है कि सुनक को उनके सहयोगियों से क्या सूचना मिली थी। यूनाइटेड नेशन की क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस को आम तौर से कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज ऑफ द यूएनएफसीसीसी या सीओपी27 कहा जाता है। यह रविवार को मिस्त्र के शर्म अल-शेख के रिजॉर्ट में शुरू हुई। ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री मिस्त्र में एक अहम क्लाइमेट मीटिंग में जाने को लेकर फैसला पलटने के बाद शर्म-अल-शेख पहुंचे थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ