चहक प्रशिक्षण के तीसरे दिन शारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन

चहक प्रशिक्षण के तीसरे दिन शारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।
औरंगाबाद,( दिव्य रश्मि)।बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में चहक कार्यक्रम के तीसरे दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुआ। बी ई ओ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में दलजीत सिंह पवार, अकाउंटेंट कुश कुमार, कंप्यूटर सहायक रोशन कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई। आज शिक्षकों के बीच प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक सह मेंटर ज्योति शंकर ,सरफराज आलम, प्रशिक्षक शशिधर उज्जवल,
आशुतोष पाठक,
अंजली मिश्रा व पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चों को यदि हम भावनात्मक रूप से गतिविधियों को अपनाते हैं तो उनका बौद्धिक विकास तेजी से होता है। साथ ही साथ शारीरिक गतिविधि के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए यह गतिविधि उपयुक्त मानी जाती है। शारीरिक गतिविधि पर चर्चा और उस पर प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया। गतिविधि प्रदर्शन के बाद विद्यालय में शिक्षक जाएंगे तब इसका प्रदर्शन होगा, उनका बौद्धिक शारीरिक एवं मानसिक विकास बखूबी होगा। आज के प्रशिक्षण में मंकू सिंह,अक्षय लाल गुप्ता,दिनेश कुमार सुधीर कुमार सिंह, तौकीर हुसैन,आशुतोष पांडेय,इम्तियाज अहमद,रंभा कुमारी,सुनील ठाकुर,संतु कुमार,हरेंद्र सिंह,आरती कुमारी, पिंटू कुमार एवं सुरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ