6अक्टूबर को होगा 'हमारा परिवेश और जीवन मूल्य' का लोकार्पण

6अक्टूबर को होगा 'हमारा परिवेश और जीवन मूल्य' का लोकार्पण 

नवोदित लेखक और राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहु की पहली पुस्तक 'हमारा परिवेश और जीवन मूल्य' का लोकार्पण औरंगाबाद स्थित आईएमए हॉल में 6 अक्टूबर को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री धनंजय जयपुरी ने बताया कि इस पुस्तक का लोकार्पण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर और युवा समालोचक डॉ कुमार वीरेंद्र,मगध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ भरत सिंह , वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र इत्यादि साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा। औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर प्रसाद साहु की इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा ) विभाग बिहार सरकार द्वारा ₹40000 की अनुदान राशि भी प्राप्त हुई थी। श्री साहु की एक और पुस्तक 'मुक्ति अभी शेष है' जो 20 कहानियों का संकलन है,उसके प्रकाशन की तैयारी चल रही है। विदित हो कि चंद्रशेखर प्रसाद साहु कुटुंबा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुटुंबा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। ये नवाचारी शिक्षक एवं एजुकेटर के रूप में भी चर्चित हैं। यह नवीन शैक्षिक क्रियाकलापों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। इन्हें 2020 में बिहार सरकार के द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। ये वैचारिक आलेख, कहानी और कविता लेखन के माध्यम से साहित्य की सेवा कर रहे हैं। ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ