अमेरिका के प्रति इमरान के सुर में आई नरमी

अमेरिका के प्रति इमरान के सुर में आई नरमी 

इस्लामाबाद। इमरान खान ने लाहौर के हाकी स्टेडियम में एक बड़े जलसे को खिताब करते हुए कहा है वो अमेरिका के गुलाम नहीं बनना चाहते हैं, बल्कि उससे दोस्ताना संबंध रखने के हक में हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो अमेरिकी विरोधी नहीं हैं। उनका ये बयान पुराने बयानों से काफी अलग देखा जा रहा है। पीएम पद से हटाए जाने के बाद उनके बयानों में अमेरिका को लेकर जो गुस्सा और कड़वाहट दिखाई दे रही थी, ताजा बयानों में उसके सुर कुछ नरम पड़े हुए थे। रात को हुए इस जलसे में आधी रात को इमरान खान ने राष्घ्ट्रीय ध्वज फहराया और आतिशबाजी भी हुई। इस दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किए गए इस जलसे को लेकर सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पीटीआई ने इस जलसे के लिए प्रशासन को रोड़मैप दिया था। बता दें कि देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने इस जलसे और रैली के लिए पीटीआई को बेहद सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस दौरान यदि किसी भी तरह की कोई हिंसा हुई तो इसके जिम्मेदार खुद इमरान खान होंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ