डालर के मुकाबले रुपया 80 के पार

डालर के मुकाबले रुपया 80 के पार

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से जिस बात का डर सता रहा था, वह बात आखिरकार सच हो गई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया इतिहास में पहली बार 80 रुपये के पार पहुंच गया। मंगलवार को बाजार खुलते ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे गिर गया और अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 80.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बता दें कि सोमवार को रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ रिकॉर्ड लो 79.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में जानकारी दी कि 2014 से 2022 के बीच रु डॉलर के मुकाबले 25 फीसद से ज्यादा कमजोर हुआ है। जानकारों के अनुसार विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार से पैसा वापस निकालना रुपये में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है। डॉलर के मजबूत होने का सीधा असर हमारे आयात पर पड़ता है। भारत जिन वस्तुओं के आयात पर निर्भर है, वहां रुपये की गिरावट महंगाई ला सकती है। इसका असर कच्चे तेल के आयात पर भी पड़ेगा। दूसरी ओर भारत गैजेट्स और रत्नों का भी बड़ा आयातक है। भारत द्वारा आयात किए जाने वाले सामानों में कोयला, प्लास्टिक सामग्री, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, वनस्पति तेल, उर्वरक, मशीनरी, सोना, मोती, कीमती और लोहा व इस्पात शामिल हैं। रुपये की कीमत में बड़ी गिरावट आने से इन वस्तुओं की कीमतों पर असर पड़ सकता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ