लुलु माॅल को लेकर विवाद पर योगी सख्त, नमाज पढ़ने वाले चार गिरफ्तार

लुलु माॅल को लेकर विवाद पर योगी सख्त, नमाज पढ़ने वाले चार गिरफ्तार

लखनऊ। लुलु मॉल को लेकर बीते दिनों जो विवाद सामने आए हैं, उसे लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा, लखनऊ में एक मॉल खुला है, उसे लेकर अनावश्यक बयानबाजी की जा रही है और सड़कों पर प्रदर्शन करके यातायात को बाधित किया जा रहा है। इस मामले में अराजकता पैदा करने की कोशिश हो रही है। इसे लखनऊ प्रशासन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। इस मामले में सख्ती से निपटना चाहिए। इस मामले में एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि जिन 4 युवकों ने लुलु मॉल में प्रार्थना की थी, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। लखनऊ का लुलु मॉल खुलने के साथ ही विवादों से घिर गया है। नमाज से शुरू हुआ विवाद अब हनुमान चालीसा तक जा पहुंचा है। दरअसल, मॉल परिसर में घुसकर कुछ लोगों ने अचानक से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया था कि पहले कुछ लोग मॉल में घुसने को लेकर बाहर हल्ला मचा रहे थे, तभी अचानक 2 लोग अंदर पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो लड़के ठीक उसी जगह जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, जहां ये पोस्टर लगा है कि मॉल में किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं है। दोनों लड़कों ने बाकायदा अपने जूते उतार कर दूर रख दिए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ