हिमाचल में बस हादसे में 16 की मौत

हिमाचल में बस हादसे में 16 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में 16 लोगों के मरने की खबर है, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्राइवेट बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर जा रही थी। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 45 लोग सवार थे। जंगला नाम की जगह पर जब ये बस पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए च्डछत्थ् से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल्लू बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की और कुल्लू बस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ