Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चीन ने दोस्त पाकिस्तान को दिया विकसित युद्धपोत

चीन ने दोस्त पाकिस्तान को दिया विकसित युद्धपोत 

बीजिंग। चीन और पाकिस्तान का दावा है कि टाइप 054ए फ्रिगेट स्टील्थ तकनीक से लैस है, जिससे यह किसी भी रडार को आसानी से चकमा दे सकता है। इस युद्धपोत में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और एक मिनट में कई राउंड फायर करने वाली नेवल गन भी लगी हुई है। पाकिस्तान और चीन ने टाइप-054ए युद्धपोतों के लिए साल 2017 में डील की थी। इस करार के तहत पहला पोत पिछले साल अगस्त में तैयार हुआ था जिसके बाद लगभग एक साल तक इसका समुद्री परीक्षण किया गया है। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन का बनाया हुआ यह युद्धपोत इतना धुआं छोड़ता है कि उसे आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है। हालांकि, बाद में चीन ने इस युद्धपोत के इंजन में काफी सुधार किया है। इसमें मिडियम रेंज की एयर डिफेंस मिसाइलें और टाइप 382 रडार भी लगा है। टाइप-054ए युद्धपोत चीनी नौसेना का मुख्य आधार है। इस तरह के कम से कम 30 युद्धपोत चीनी नौसेना में तैनात हैं। नेवल मिलिट्री स्ट्डीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ रिसर्च फेलो झांग जुनशे ने कहा कि नया फ्रिगेट टाइप 054ए पर आधारित है और यह चीन का सबसे उन्नत फ्रिगेट(लड़ाकू पोत) है। टाइप-054ए फ्रिगेट शिप को शंघाई के हुडोंग झोंगहुआ शिपयार्ड में तैयार किया गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ